भारतीय वायुसेना Indian Air Force और फ्रांस की एयरफोर्स ने राजस्थान के जोधपुर में पांच दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास डेजर्ट नाइट21 बुधवार को शुरू हो गया. युद्धाभ्यास में आज गुरुवार को पहली बार भारतीय राफेल ने अपनी ताकत का प्रदर्शन आसमान में किया. गुरुवार को सबसे पहले दोनों देशों के राफेल जेट ने उड़ान भरी. इसके बाद सुखोई व मिराज भी आसमान में गरजते हुए नजर आए.