भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज यानि कि 11 जनवरी 2021 को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट जगत में द वॉल नाम से मशहूर द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया के लिए कई बार अहम पारियां खेली। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोच और मेंटोर के तौर पर भी द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट को केएल राहुल शुबमन गिल और मयंक अग्रवाल जैसे कई प्रतिभावान खिलाड़ी दिए हैं।