Ravichandran Ashwin रविचन्द्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने से पहले दुनिया का हर एक बल्लेबाज सोच में जरूर पड़ता है. हाल ही में अश्विन ने चोट के चलते लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है और वे बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अश्विन मैदान में बल्लेबाजों के लिए जितना घातक हैं उनकी फैमली लाइफ उससे कहीं ज्यादा रंगीन और खुशनुमा हैं. अश्विन की जिंदगी की कहानी किसी फिल्म स्टोरी की तरह ही लगती है. इस स्पिन गेंदबाज ने लाइफ का हमसफर अपनी बचपन की दोस्त प्रीति को चुना. प्रीति नारायण और अश्विन के बीच में बचपन से ही लगाव था. दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की और इसके बाद ही दोनों ने एक ही कॉलेज में एडमिशन भी लिया. दोनों लोगों के बीच की कमेस्ट्री जितनी अच्छी थी उनके परिवार के लोगों में भी उतना ही जुड़ाव था शायद इसलिए शादी के समय किसी ने भी विरोध नहीं किया. अश्विन ने अभी 250 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. आपको बता दें कि अश्वि और प्रीति को दो प्यारी बेटी हैं जिनमें बड़ी बेटी का जन्म 2015 में हुआ था जबकि दूसरी बेटी का जन्म दिसंबर 2016 को हुआ था. अश्विन अक्सर प्रीति को अपने साथ ट्रिप पर ले जाते हैं इसलिए वे ज्यादातर मैचों में आपको देखने को मिल जाएंगी. आइए देखते हैं अश्विन और उनके परिवार की कुछ बेहतरीन फोटोज. ये सभी फोटो इंस्टाग्राम से ली गई हैं.