रिपब्लिक डे आने में कुछ ही समय बाकी है. हर साल 26 जनवरी को भारत गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग घर में ही है. ऐसे में गणतंत्र दिवस पर आपका क्या प्लान है आमतौर पर इस दिन लोग गणतंत्र दिवस देखते हैं देशभक्ति गीत सुनते हैं या कोई देशभक्ति फिल्म देखते हैं. लेकिन आप इस गणतंत्र दिवस पर घर बैठछे ही कुछ अलग कर सकते हैं. इस गणतंत्र दिव स आप घर पर ऑनलाइन कुछ सजावट के सामान मंगाकर घर को जेकोरेट कर सकते हैं. इससे आपका यह खास दिन और भी खास बन जाएगा. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें दिखाने जा रहे हैं जो रिपब्लिक डे पर आपके घर की शोभ बढ़ा देंगी. आइए देखते हैं pc amazon.com