भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा Sania Mirza इनदिनों ब्रेक के तहत टेनिस से दूर हैं. सानिया ने दुबई से सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो अपलोड किया है जिसमें वह अपने पति शोएब मलिक Shoaib Malik के साथ नजर आ रही हैं. हाल में ब्रेक के तहत टेनिस से दूर समय बिता रहीं सानिया ने फोटो का कैप्शन लिखा, Beach Please. सानिया और शोएब की ये फोटो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. खेल जगत से भी एथलीट रिएक्शन दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इमोजी के सहारे इस फोटो को सराहा है.शोएब हाल में टी20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले एशिया के पहले क्रिकेटर बने थे। वर्ल्ड में वह ये कारनामा करने वाले क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड के बाद तीसरे बल्लेबाज बने थे. मलिक ने ये उपलब्धि घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हासिल की थी.