शेफाली वर्मा Shafali Verma टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाली सबसे युवा भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. 15 साल की शेफाली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में पदार्पण किया. सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के मामले में शेफानी दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर गार्गी बनर्जी का नाम आता है. शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है. उन्होंने छह शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 1923 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि 15 वर्षीय शेफाली वर्मा का सफर महज 5 साल पुराना है. लाहली के मैदान में जब ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar अंतरराष्ट्रीय संन्यास से पहले अपना अंतिम रणजी मैच खेल रहे थे, तब शेफाली अपने आदर्श सचिन के लिए स्टैंड में खड़ी हो कर तालियां बजा रहीं थी. इस मैच और सचिन से प्रेरित हो कर शेफाली ने क्रिकेट के मैदानों में जम कर पसीना बहाया और पांच साल बाद ही भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना ली. यह सभी फोटोज शेफाली वर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं.