Happy Birthday Shraddha Kapoor हिंदी सिनेमा जगत में अपने स्टाइलिश अंदाज़ के लिए मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड की दुनिया में श्रद्धा ने अब काफी वक़्त बिता लिया है और खुद को साबित भी कर दिया है. बी टाउन के फेमस विलन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा का आज जन्मदिन है. 3 मार्च 1987 को मुंबई में जन्मी श्रद्धा बचपन से ही आर्ट की तरफ आकर्षित थीं. अपने हुस्न और अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बना देनी वाली श्रद्धा आज 34 साल की हो गई हैं. एक विलन हैदर एबीसीडी 2 बागी अ फ्लाइंग जेट हाफ गर्लफ्रेंड और स्x200dत्री जैसी कई हिट फिल्x200dमें देनी वाली इस एक्ट्रेस की शुरुआत फ्लॉप फिल्मों से हुई थी. बर्थडे के मौके पर जानिए श्रद्धा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.