प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा होने से रोकने के लिए हरियाणा के कई हिस्से में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है. तीस से अधिक किसान संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के किसानों ने घोषणा की थी कि वे लालडू, शंभू, पटियालापिहोवा, पातरांखनौरी, मूनकटोहाना, रतियाफतेहाबाद और तलवंडीसिरसा मार्गों से दिल्ली की ओर रवाना होंगे.