अब इन तीनों ने जो किया है वो शायद पहले कभी नहीं हुआ है. ये तीनों दो बच्चों के पिता बने हैं. इन तीनों ने बच्चों का बर्थ सर्टिफिकेट हासिल कर लिया है इसके लिए इन्होंने करीब 90 लाख रुपए खर्च किए. इस तरह से तीन पिता वाला पहला परिवार बन गया है. इन तीनों पुरुषों ने एक बेटा और एक बेटी जन्मे हैं.