ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी स्किन काफी ऑयली होती हैं. ऐसे में उन्हें फेस स्क्रब करने की सलाह दी जाती हैं. बहुत से लोग घर पर ही स्क्रब करते हैं लेकिन उन्हें इसे करने का सही तरीका नहीं पता होता. आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप घर पर स्क्रब यूद कर रहे हैं तो इसे किस प्रकार लगाया जाए. फेस या बॉडी पर स्क्रब लगाने से यह फायदा होता है कि इससे स्किन से डेड सेल्स हट जाते हैं. सर्दियों में स्किन ड्राई होने से काफी बेजान लगती है. ऐसे में स्क्रब करने से डेड सेल्स हट जाते है औप हेल्दी स्किन बाहर आती है.