क्या फिर होगी लॉकडाउन की ज़रूरत?
दुनिया में बढ़ रहे कोविड19 Covid19 के मामलों के बीच मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए क्या भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने ban international flights या लॉकडाउन lockdown in India लागू करने की आवश्यकता है या नहीं इस एक्सपर्ट्स ने राय दी है. विशेषज्ञ का कहना है कि कुछ देशों में मामले बढ़ने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता मजबूत करना अनिवार्य है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने या लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं है. कोविड19 के गंभीर मामले आने और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की आशंका नहीं है, क्योंकि भारत में लोगों में ‘हाइब्रिड प्रतिरक्षा’ विकसित हो चुकी है. एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, कोविड के मामलों में वृद्धि नहीं हुई है और भारत अभी ठीक स्थिति में है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए उड़ानों पर पाबंदी लगाना प्रभावी नहीं है. चीन में संक्रमण के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन का बीएफ.7 उपस्वरूप हमारे देश में पहले ही पाया जा चुका है. डॉ. गुलेरिया ने कहा, कोविड के गंभीर मामले बढ़ने और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संभावना नहीं है, इसलिए लॉकडाउन की भी ऐसी ज़रूरत नहीं है.