
वीर बाल दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, औरंगजेब के आतंक के खिलाफ, उसकी भारत को बदलने की साजिशों के खिलाफ गुरु गोविंद सिंह जी चट्टान की तरह खड़े रहे. औरंगजेब और उसके लोग तलवार के बल पर गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों का धर्म बदलना चाहते थे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अगर सफलता के शिखर पर ले जाना है तो उसे अतीत के संकुचित नजरिये से भी आजाद होना होगा. पीएम मोदी ने कहा, शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस हमारी सिख परंपरा के लिए भावों से भरा जरूर है, लेकिन इससे आकाश जैसी अनंत प्रेरणा जुड़ी हैं. वीर बाल दिवस हमें याद दिलाएगा कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय आयु मायने नहीं रखती. यह याद दिलाएगा कि दस गुरुओं का योगदान क्या है.