सुप्रसिद्ध गायिका वाणी जयराम चेन्नई में निधन
What is Remote Voting Machine? देश में आगामी चुनाव में रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (RVM) के इस्तेमाल का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार ने शुक्रवार संसद में इसकी जानकारी दी. विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि निर्वाचन आयोग के अनुसार उसने ‘देश में आगामी चुनाव में आरवीएम को लाने की पेशकश नहीं की है.’ इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे. मंत्री के मुताबिक आयोग ने बताया है कि NRI मतदाताओं के उपयोग के लिए RVM का प्रस्ताव नहीं रखा गया है. रीजीजू ने यह भी बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) ने निर्वाचन आयोग तथा उसकी तकनीकी विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में अनेक क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रोटोटाइप को विकसित किया है. उन्होंने कहा कि आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को रिमोट वोटिंग के जरिये घरेलू प्रवासियों के अधिक मतदान प्रतिशत पर एक अवधारणा नोटिस भेजा था.