
पेशाब में जलन
नेचुरोपैथी एक्सपर्ट प्रीतिका मजूमदार के अनुसार शरीर में पानी की कमी से भी पेशाब का रंग पीला और उसमें जलन होने लगती है, इसलिए दिनभर में खूब सारा पानी पीने की आदत डालें. साथ ही नारियल पानी का सेवन भी करें क्x200dयोंकि यह डिहाइड्रेशन तथा पेशाब की जलन को ठीक करता है. आप चाहें तो नारियल पानी में गुड और धनिया पाउडर मिलाकर भी पी सकते हैं.