Who is Swati Mohan अमेरिका के स्पेस एजेंसी नासा NASA Mars Mission द्वारा लॉन्च किया गया मंगल मिशन सफल हो चुका है. इस दौरान नासा के पर्सविरन्स रोवर Perseverance Rover को सफलतापूर्वक जेजेरो क्रेटर पर लैंड करा दिया गया है. मंगल ग्रह से इस रोवर ने कुछ तस्वीरों और वीडियो को भी साझा किया है जिसके बाद मंगल के सतह की तस्वीर दुनिया के सामने आ चुकी है.