
1/13
Who Is Naomika saran
Who Is Naomika saran बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया इन दिनों पठान में अपने अभिनय को लेकर चर्चा में हैं. इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं, जिसमें वह एक क्यूट गर्ल के साथ नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी लड़की का नाम नाओमिका सरन है. नाओमिका सरन अभिनेत्री रिंकी खन्ना और समीर सरन की बेटी हैं और हाल ही में गुरुग्राम के एक स्कूल से ग्रेजुएट हुई हैं.