WWE रेसलर द अंडरटेकर The Undertaker ने रेसलिंग को अलविदा Undertaker Retirement कह दिया है. बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकांउट ट्विटर पर अंडरटेकर की फेमस एंट्री का GIF वीडियो शेयर किया है. अभिषेक ने कैप्शन में लिखा याद कीजिए युवा दिनों को जब हम सभी ने अंडरटेकर की एंट्री को पहली बार देखा था। और हम लोग चकित रह गए थे. उसके बाद से सारी दुनिया चकित ही रही है. एक लीजैंड. FarewellTaker undertaker.