
1/7
एक रात के लिए करते हैं शादी
किन्नरों के बारे में आपने तो जरूर सुना होंगा, यह न तो पुरुष होते है और ना ही स्त्री, इसीलिए यह विवाह नहीं करते, ऐसे में आपको यह बात जानकर हैरानी होंगी की किन्नर भी शादी करते है और वो भी सिर्फ एक रात के लिए ही. एस्ट्रोलॉजर प्रीतिका मजूमदार के अनुसार चौंका देने वाली बात तो यह है की यह कोई दूसरे किन्नर से नहीं बल्कि उनके भगवान से शादी कर लेते है.