पति से अनबन हुई. ससुराल वालों पर मुकदमा भी कर दिया. महिला केस की पैरवी के लिए वकील से मिली. केस की पैरवी तो हुई, लेकिन मिलतेमिलते इस बीच महिला और वकील के बीच प्रेम सम्बन्ध हो गये. एक कमरा भी किराए पर लिया, जहां दोनों नियमित मिलने भी लगे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिससे दोनों का ये रिश्ता पुलिस थाने तक पहुँच गया. यही नहीं महिला इस बेवफाई को लेकर पेड़ पर चढ़ गई. और जान देने की कोशिश की.