Wrestling star Charlotte Flair Photos रेसलिंग स्टार WWE चैम्पियन शार्लेट फ्लेयर Charlotte Flair इन दिनों भारत में हैं. वह तीन दिन के लिए मुंबई और बंगलुरु आई हैं. मुंबई में वह बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन Varun Dhawan से मिलीं. पर्पल साड़ी में बेहद अलग नजर आ रहीं शार्लेट को वरुण धवन ने डांस के मूव्स सिखाए. उन्होंने इसका वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. शार्लेट रिंग में बड़ी बड़ी रेसलर को चित कर देती हैं. वह चैम्पियन रही हैं. शार्लेट ने 2010 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई थीं. कई मौकों पर शार्लेट बिकिनी पहने भी नजर आती हैं. रिंग में वह जितनी खतरनाक दिखती हैं, रिंग के बाहर फैशनेबल और खूबसूरत भी दिखती हैं.