Year Ender 2020 साल 2020 में भारत की कई राजनीतिक हस्तियां और दिग्गज नेताओं का इंतकाल हुआ है. साल 2020 मानव इतिहास में ऐसी दुखद यादें छोड़कर जा रहा है जिन्हें लंबे समय तक भुला पाना भी बहुत मुश्किल होगा. देश में साल 2020 में कई बड़ी हस्तियों की मौत भी हुईं हैं. आइए जाते हुए साल 2020 में नहीं रहे प्रमुख नेताओं को याद करते हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 की उम्र में 31 अगस्त 2020 को अस्पताल में निधन हो गया था. 10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती थे. प्रणब ने 10 दिसंबर को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी. एक साल पहले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. कलकत्ता विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में उन्होंने एमए किया था. वे डिप्टी अकाउंट जनरल पोस्ट एंड टेलीग्राफ में क्लर्क भी रहे. 1963 में वे कोलकाता के विद्यानगर कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के लेक्चरर भी रहे. 1969 में शुरू हुआ राजनीतिक सफर जब उन्हें मिदनापुर उपचुनाव में वीके कृष्ण मेनन का चुनाव अभियान संभाला था. प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें कांग्रेस में शामिल किया था. 1969 में ही प्रणब राज्यसभा के लिए चुने गए. इसके बाद 1975 1981 1993 और 1999 में राज्यसभा के लिए चुने गए. 1973 में इंदिरा गांधी की कैबिनेट में पहली बार मंत्री बने. उन्हें राजस्व और बैंकिंग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया था. इंदिरा गांधी की सरकार में 15 जनवरी 1982 से 31 दिसंबर 1884 तक वित्त मंत्री रहे. पीवी नरसिंह राव सरकार में 10 फरवरी 1995 से 16 मई 1996 तक विदेश मंत्री फिर बाद मनमोहन सिंह की सरकार में 24 जनवरी 2009 से 26 जून 2012 तक वित्त मंत्री रहे. इसके बाद प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई को 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली और 25 जुलाई 2017 तक इस पद पर रहे.