Yuvraj Singh, Hazel Keech wedding anniversary भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और हेजल कीच आज 30 नवंबर 2020 अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. युवी ने मॉडल व अभिनेत्री हेजल कीच से नवंबर 2016 में शादी की थी. दोनों ने चंडीगढ़ के नजदीक फतेहगढ़ साहिब गुरुद्धारा में सिख रीति रिवाज से शादी की थी. युवी ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा युवराज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे. उन्होंने साल 2011 विश्व कप में कुल 342 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी झटके थे. युवी की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. साल 2011 में युवराज को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा था. हालांकि उन्होंने इसे मात देकर टीम में वापसी भी की. युवी ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.