
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Gujrat News: गुजरात के वडोदरा में एक सिविल इंजीनियर बच्चों को फुटपाथ पर मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं. सिविल इंजीनियर निकुंज त्रिवेदी ने बताया कि वह चाहते हैं कि प्रदेश के गरीब बच्चे भी शिक्षित बनें. उनके पास केजी से लेकर 10वीं कक्षा तक के कोचिंग पढ़ने आते हैं. बच्चों की संख्या 100 के आस-पास है. इसमें कुछ बच्चे सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ते हैं. निकुंज त्रिवेदी ने बताया कि वे किसी भी बच्चे से पैसा नहीं लेते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि वे सभी को समय दें और अच्छी शिक्षा दें.
निकुंज ने बताया कि उनके पास ऐसे बच्चे कोचिंग पढ़ने आते हैं जिनके माता-पिता ट्यूशन की फीस नहीं दे पाते हैं. इसलिए वह सभी बच्चों को फ्री में ट्यूशन पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि वह यहां 8 महीने से इन बच्चों को पढ़ा रहे हैं और इससे पहले एक मंदिर परिसर में वे चार साल से बच्चों को मुफ्त में पढ़ा रहे थे.
I teach the students of std 5-10 their syllabus & clear the basics of younger students; make them write in Gujarati, English & Hindi. Public helps us (financially) & I pay the school fees of 5-6 students. Students who I taught before are now helping me to teach: Nikunj Trivedi pic.twitter.com/zsVkSELav5
— ANI (@ANI) June 26, 2022
निकुंज त्रिवेदी ने बताया कि वह कक्षा 5-10 के छात्रों को उनका पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं. जबकि छोटे बच्चों को बेसिक शिक्षा देते हैं. छोटे बच्चों के गुजराती,अंग्रेजी और हिंदी में लिखने पढ़ने की चीजें सिखाते हैं. निकुंज ने बताया कि आर्थिक रुप से बेहद कमजोर 5-6 छात्रों की स्कूल फीस भी वह भर रहे हैं. जिन छात्रों को मैंने पहले पढ़ाया था, वे अब मुझे पढ़ाने में मदद कर रहे हैं.
बता दें कि निकुंज त्रिवेदी बच्चों को पढ़ाने के साथ ही नौकरी भी करते हैं. वह समय निकालकर बच्चों में मुफ्त में पढ़ा रहे हैं. वह उन युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं जो पढ़े लिखकर गरीब लोगों की मदद करना चाहते हैं. ऐसे लोग अपना काम करने के साथ समय निकालकर गरीब बच्चों को पढ़ा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Gujarat की और अन्य ताजा-तरीन खबरें