
Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे के मुख्य आरोपी और ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल ने किया सरेंडर
Morbi Bridge Collapse: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल (Jaysukh Patel) ने बीते साल झूलता पुल टूटने की घटना के संबंध में मंगलवार को मोरबी की एक अदालत में सरेंडर कर दिया.

Morbi Bridge Collapse: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल (Jaysukh Patel) ने बीते साल झूलता पुल टूटने की घटना के संबंध में मंगलवार को मोरबी की एक अदालत में सरेंडर कर दिया. पुलिस द्वारा 27 जनवरी को दाखिल चार्जशीट में पटेल को एक आरोपी के रूप में नामजद किया गया था. उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने सरेंडर कर दिया, जिसने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. अजंता मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड (ओरेवा ग्रुप) मोरबी में मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल के झूलता पुल के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार था, जो मरम्मत के कुछ दिनों बाद पिछले साल 30 अक्टूबर को टूट गया था.
Also Read:
- Surat Jail: सूरत के लाजपोर जेल में 27 कैदी दे रहे Board Exam, वीडियो में जानें कैदी कैसे करते हैं परीक्षा की तैयारी | Watch Video
- गुजरात में जन्मी वो एक्ट्रेस जिसके साउथ में हैं तीन मंदिर, फैन ने की थी किडनैप करने की कोशिश
- Morbi Bridge Collapse: ओरेवा ग्रुप के MD जयसुख पटेल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल
#WATCH | Morbi Bridge collapse: Jaysukh Patel of Oreva Group sent to judicial custody. He earlier surrendered before the court of the Chief Judicial Magistrate in Morbi. pic.twitter.com/LIQp5idJDe
— ANI (@ANI) January 31, 2023
मामले में पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील दिलीप अगेचानिया ने कहा, ‘जयसुख पटेल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) एमजे खान की अदालत में सरेंडर कर दिया, जिसने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.’
सीजेएम की अदालत में पुलिस उपाधीक्षक पीएस जाला द्वारा दाखिल 1,200 से अधिक पन्नों के आरोप पत्र में पटेल का जिक्र 10वें आरोपी के रूप में किया गया था. उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी. मालूम हो कि 30 अक्टूबर 2022 को झूला पुल ढहने से हुए हादसे के मामले में 132 लोगों की मौत हो गई थी.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें