Top Recommended Stories

Bird Flu in Gujarat: गुजरात में पहली बार मुर्गियों में पाया गया बर्ड फ्लू, जंगली पक्षी भी संक्रमित

जूनागढ़, वलसाड, सूरत और वडोदरा में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है.

Published: January 23, 2021 5:35 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Bird Flu

bird flu in Chickens in Gujarat: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में डोलसा गांव की 10 मृत मुर्गियों के नमूने की जांच से पता चला कि ये मुर्गियां ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ (बर्ड फ्लू) से संक्रमित थीं. राज्य के पशुपालन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात में मुर्गियों के संक्रमित पाए जाने का यह पहला मामला है. इससे पहले राज्य में कुछ जंगली पक्षियों के नमूने संक्रमित पाए गए थे.

Also Read:

गिर सोमनाथ में पशुपालन के उप निदेशक डी. एम. परमार ने कहा, ‘‘ पोल्ट्री पक्षी (मुर्गियों) के दस नमूनों के ‘एवियन इन्फ्लूएंजा’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पिछवाड़े के तीन मुर्गी फार्म में 220 पक्षियों को मारा गया.’’

जिला कलेक्टर ने उस स्थल के एक किमी के दायरे में एक अधिसूचना जारी कर गतिविधियां प्रतिबंधित की हैं, जहां से संक्रमित पक्षियों के शव बरामद किए गए थे. स्थानीय अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्र से पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी है.

जूनागढ़, वलसाड, सूरत और वडोदरा में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है. इन जिलों में सभी जंगली पक्षी संक्रमित पाए गए हैं.

(इनपुट भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 5:35 PM IST