
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Hardik Patel: कुछ ही महीनों बाद गुजरात में विधान सभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) होनेवाले हैं. ऐसे में अब राजनीतिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे, साथ ही राजनीतिक बयानबाजी भी होगी. इससे पहले कोंग्रेस के बडे पाटीदार चेहरे हार्दिक पटेल (Hardik Patel) के रंग-ढंग को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. सबसे बड़ी बात आज सामने आी है, जिसमें हार्दिक पटेल के वाट्सऐप की डीपी ने हंगामा मचा दिया है. अपनी डीपी में बदला भगवे गमछे में दिख रहे हैं हार्दिक पटेल, इतना ही नहीं उनके बायो से कांग्रेस का नामो निशान तक गायब है. इस मामले पर हार्दिक पटेल ने बड़ी बात कही है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से नाराज नहीं हूं. मैं प्रदेश नेतृत्व से नाराज हूं. मैं परेशान क्यों हूँ? चुनाव आ रहे हैं और ऐसे समय में ईमानदार और मजबूत लोगों के साथ मिलकर काम करना चाहिए. उन्हें पद दिया जाना चाहिए. पार्टी को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले लोगों को मौका दिया जाना चाहिए. चुनाव का समय है, गांवों में जाओ, शहरों में मेहनत करो. जहां तक परेशान होने की बात है तो परिवार में सवाल उठते हैं और बातचीत होती है. मैंने पहले भी स्पष्ट किया था कि अफवाहें न फैलाएं.
#WATCH | Gujarat Congress Working Pres Hardik Patel speaks on speculations about him joining BJP
“People will talk.I praised Joe Biden when he won US polls as VP has Indian origins.Does it mean I’m joining his party? If rival does something praiseworthy, need to see that too…” pic.twitter.com/Rx6SBpSTte — ANI (@ANI) April 25, 2022
बता दें कि हाल ही में स्थानीय नेतृत्व से नाराज हार्दिक पटेल भाजपा की वाहवाही कर चुके हैं और खुद को सबसे बड़ा रामभक्त भी बता दिया है. अब हार्दिक की डीपी में हाथ की बजाय भगवा दिख रहा है. ऐसे में इस बदलाव पर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि क्या हार्दिक पटेल अब कांग्रेस का दामन छोड़ जल्द भाजपा के साथ जानेवाले हैं.
गुजरात चुनाव से पहले अहमदाबाद की सियासी गलियों में अब अटकलों का दौर जारी हो चुका है. हार्दिक पटेल फिलहाल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. लेकिन वो पिछले कुछ समय से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं और कई बार खुलकर अपनी नाराजगी भी जता चुके हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस में उनकी हालत ऐसी हो गई है जैसे नए दूल्हे की नसबंदी करा दी गई हो.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें