
Gujarat Cabinet Minister's List: ये है गुजरात के मंत्रियों की पूरी लिस्ट, देखें किसे-किसे मिली कैबिनेट में जगह
Gujarat Cabinet Minister's List: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में नई कैबिनेट ने शपथ ले ली है. यहां जानिए किस किस को भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में जगह मिली. भूपेंद्र पटेल के कैबिनेट की पूरी लिस्ट यहां है.

Gujarat Cabinet Minister’s List: गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद राज्य में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्रियों ने सोमवार 12 दिसंबर को शपथ ली. राज्यपाल आचार्य देवव्रत की निगरानी में सोमवार दोपहर गाधीनगर स्थित न्यू सेक्रेटेरियट कॉम्पलेक्स के हेलिपैड ग्राउंड में तमाम मंत्रियों ने शपथ ली. भूपेंद्र पटेल ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ ली.
Also Read:
- India-China Face Off: लाठी-डंडे से लैस होकर आए थे 300 चीनी सैनिक, भारतीय सेनिकों ने खदेड़ दिया-PICS
- Gujarat Minister Portfolio: गुजरात में सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल का बंटवारा, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
- कांग्रेस का दावा- गुजरात चुनाव में आखिरी घंटे में 16 लाख वोट पड़े, कहा- यह ‘इच्छाधारी वोट का मॉडल’ है
इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी इस शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ 16 नेताओं ने मंत्री के तौर पर पद और गोपनियता की शपथ ली.
Gujarat: List of Cabinet ministers
- कनुभाई मोहनलाल देसाई (Kanubhai Mohanlal Desai)
- ऋषिकेश गणेशभाई पटेल (Rushikesh Ganeshbhai Patel)
- पटेल राघवजीभाई हंसराजभाई (Patel Raghavjibhai Hansrajbhai)
- बलवंतसिंह चंदन सिंह राजपूत (Balvantsinh Chandan Singh Rajput)
- कुंवरजी मोहनभाई बाबरिया (Kunwarji Mohanbhai Babariya)
- मुलुभाई हरिदासभाई बेरा (Mulubhai Haridasbhai Bera)
- कुबेरभाई मनसुखभाई डिंडोर (Kuberbhai Mansukhbhai Dindor)
- भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया (Bhanuben Manoharbhai Babariya)
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
- हर्ष रमेशकुमार संघवी (Harsh Rameshkumar Sanghvi)
- जगदीश विश्वकर्मा (Jagdish Vishwakarma)
राज्य मंत्री
- पुरुषोत्तमभाई सोलंकी (Purshottambhai Solanki)
- खबर बच्चूभाई मगनभाई (Khabar Bachubhai Maganbhai)
- मुकेशभाई पटेल (Mukeshbhai Patel)
- भिक्खुसिंह परमार (Bhikhusinh Parmar)
- प्रफुल पंशेरिया (Praful Pansheriya)
- कुंवरजीभाई हलपति (Kunwarjibhai Halpati
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में जिन नेताओं को जगह मिली है, उनमें से 11 पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं. बता दें कि गुजरात में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं. यहां 1 दिसंबर और 5 दिसंबर तको दो चरणों में मतदान हुआ था. 8 दिसंबर को घोषित हुए नतीजों में भाजपा को विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 156 पर जीत मिली थी. 17 सीटें कांग्रेस को और 5 सीटें आम आदमी पार्टी को मिली थीं. स्वयं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अपनी घाटलोदिया सीट से रिकॉर्ड 1.92 लाख मतों से विजयी रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें