Top Recommended Stories

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani: कोरोना वायरस से मुक्त हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, अस्पताल से मिली छुट्टी

वे 15 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

Published: February 21, 2021 3:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Corona vaccine in Gujarat News
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी.

Gujarat Chief Minister Vijay Rupani tests negative for COVID19: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव (Vijay Rupani tests negative for COVID19) आ गई है. वे 15 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें एक रैली में बेहोश होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read:

अहमदाबाद के अस्पताल ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना वायरस से मुक्त होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Image

बता दें कि रविवार को 64 वर्षीय रूपाणी वड़ोदरा में नगर निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे. उन्हें विमान से अहमदाबाद लाया गया था. सीएम को यू एन मेहता हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया था कि रूपाणी का नमूना रविवार रात को लिया गया था और आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अस्पताल ने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री थकान और शारीरिक कमजोरी की वजह से रविवार को बेहोश हो गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 3:28 PM IST