Top Recommended Stories

इंसानियत शर्मसार! गुजरात में 8 महीने के बच्चे को आया ने बेरहमी से पीटा, ICU में एडमिट; CCTV में कैद हुई करतूत

Gujarat News: गुजरात के सूरत शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक आया ने 8 महीने के बच्चे को इतनी बेदर्दी से मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

Published: February 5, 2022 5:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

इंसानियत शर्मसार! गुजरात में 8 महीने के बच्चे को आया ने बेरहमी से पीटा, ICU में एडमिट; CCTV में कैद हुई करतूत
प्रतीकात्‍मक फोटो

Gujarat News: गुजरात के सूरत शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक आया ने 8 महीने के बच्चे को इतनी बेदर्दी से मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. बच्चे का परिवार सूरत के रांदेर पालनपुर पाटिया में रहता है. बच्चे के माता-पिता दोनों नौकरीपेशा हैं. उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रखा था. हालांकि, दंपति ने घर में एक CCTV कैमरा भी लगा रहा है. दंपत्ति ने कैमरा तब लगाया था जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें बताया था कि उनकी अनुपस्थिति में बच्चे रोते रहते हैं. कैमरे ने आया को बच्चे को बेरहमी से पीटने का दृश्य कैद कर लिया. वीडियो में वह बार-बार बच्चे का सिर बिस्तर से टकराती नजर आ रही हैं. वह उनके बालों को घुमाती और उन्हें बेरहमी से थप्पड़ मारती दिख रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान कोमल टंडेलकर के रूप में हुई है. उसे बच्चे की हत्या के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

Also Read:

रांदेर थाने के निरीक्षक पीएल चौधरी ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को ब्रेन हैमरेज हुआ है. आठ माह का यह बच्चा कामकाजी दंपति के जुड़वां बच्चों में से एक है. पत्रकारों से बात करते हुए, एसीपी (जी-डिवीजन) जेडआर देसाई ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टंडेलकर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. फुटेज में उसे लगभग डेढ़ मिनट तक बच्चे को गोद में पीटते, कान ऐंठते और बार बार बिस्तर पर फेंकते देखा जा सकता है. यह हत्या के प्रयास का मामला लगता है.’

उन्होंने कहा कि दंपति ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के चार महीने बाद पिछले साल सितंबर में आया को काम पर रखा था. देसाई ने कहा कि बच्चे के पिता मितेश पटेल ने दो दिन पहले ही अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, जब उसके पड़ोसियों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनने की शिकायत की थी. देसाई ने कहा, ‘कल, जब पटेल काम पर थे, तो उनके पास उनकी मां का फोन आया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि एक बच्चा रो रहा है और बेहोश हो रहा है. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बाद में, जब परिवार के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की , तो उन्होंने आया को बच्चे की पिटाई करते हुए, उसके कान ऐंठते हुए और उसे बिस्तर पर फेंकते हुए देखा.’

इसके बाद पटेल ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज के अनुसार और शिकायत के आधार पर, यह स्पष्ट है कि महिला जानती थी कि वह क्या कर रही है. पूछताछ के दौरान, हमने महसूस किया कि उसे किसी तरह का खेद नहीं हुआ.’ आया के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि उसे हिरासत में लिया गया है. उसकी कोविड ​​​​-19 परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2022 5:22 PM IST