Top Recommended Stories

गुजरात के कांडला बंदरगाह के पास से 1439 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद

डीआरआई ने बताया, 'अब तक 205.6 किलो हेरोइन बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,439 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस खेप की विस्तृत जांच की जा रही है.'

Published: April 25, 2022 5:30 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

kandla port
प्रतीकात्मक तस्वीर.

गुजरात के कांडला बंदरगाह के पास से हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका मूल्य करीब 1439 करोड़ रुपये आंका गया है. गुप्त सूचना के आधार पर कांडला बंदरगाह के पास राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कंटेनर में छिपा कर रखी गई 205.6 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की. निदेशालय ने बताया कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद मामले में पंजाब से एक आयातक को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच ईरान से यहां आये 17 कंटेनरों में से एक में हेरोइन की यह खेप बरामद की गई.

Also Read:

इससे पहले 21 अप्रैल को गुजरात आतंवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने घोषणा की थी कि दस्ते ने राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह पर एक कंटेनर पर छापेमारी कर 200 किलो हेरोइन बरामद की थी. इसकी कीमत 1300 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

जांच एजेंसी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि DRI ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर खेप की जांच की, जिसे उत्तराखंड की एक कंपनी ने कांडला बंदरगाह पर आयात किया था. बयान में कहा गया है कि ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से यह खेप कांडला बंदरगाह पहुंची थी. इस खेप में 17 कंटेनरों का आयात किया गया था, जिनमें 10,318 थैले थे जिनका कुल वजन 394 मिट्रिक टन था. बताया गया था कि इसमें ‘जिप्सम पाउडर’ है.

डीआरआई ने बताया, ‘अब तक 205.6 किलो हेरोइन बरामद की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,439 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस खेप की विस्तृत जांच की जा रही है.’ आयात करने वाले के परिचय का खुलासा किये बिना DRI ने बताया, ‘आयात करने वाला उत्तराखंड में अपने पते पर नहीं मिला. इसके बाद पूरे देश में उसकी तलाश शुरू की गयी है ताकि उसे पकड़ा जा सके. डीआरआई देश भर में कई स्थानों पर उसका पता लगाने के लिये छापेमारी की. एजेंसी ने बताया कि अरोपी अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था.

डीआरआई ने बताया कि अंतत: उसे पंजाब के एक छोटे से गांव से मादक पदार्थ निरोध कानून के तहत पकड़ा गया. बयान में कहा गया है कि आयात करने वाले ने विरोध किया और भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. डीआरआई ने रविवार को अमृतसर की एक विशेष अदालत से उसे पेश कर उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल कर की और उसे सोमवार को कच्छ के भुज शहर में एक न्यायिक अदालत में पेश किया जाना था. इस संबध में गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि 17 कंटेनर पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच ईरान से कांडला बंदरगाह पहुंचे थे और तब से जांच के दायरे में थे.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 5:30 PM IST