
गुजरात को लेकर पीएम आवास पर हुई बड़ी बैठक, गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे बैठक में मौजूद
गुजरात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री आवास पर बड़ी बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत गुजरात के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. माना जा रहा है कि ये बैठक आगामी गुजरात चुनाव को लेकर हुई. हालांकि, बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा नहीं गया है.

गुजरात को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक हुई. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली. इस बड़ी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा गुजरात सरकार के मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में गुजरात के कानून मंत्री राजेन्द्र त्रिवेदी और राज्य के मुख्य सचिव कैलाशनाथन भी मौजूद रहे. हालांकि इस बैठक को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन राज्य के राजनीतिक और प्रशासनिक मामलों के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Also Read:
आपको बता दें कि गुजरात में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर भाजपा लगातार कमर कस रही है. वर्ष 1995 से राज्य में लगातार विधान सभा चुनाव जीत रही भाजपा अपने सबसे मजबूत गढ़ को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसलिए पिछले दो महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्वंय दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. गुजरात से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. गुजरात भाजपा के नेताओं के साथ बैठक कर राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा कर रहे हैं. वहीं, चुनावी रणनीति को तैयार करने एवं इसे धरातल पर उतार कर कामयाब बनाने के उपायों पर भी चर्चा कर रहे हैं.
(इनपुट-एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें