
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Narendra Modi, Maruti-Suzuki, India-Japan, India, Japan, PM Modi, Gandhinagar, Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, पीएम मोदी ने कहा, मारुति-सुज़ुकी की सफलता भारत-जापान की मजबूत पार्टनरशिप का भी प्रतीक है. बीते आठ वर्षों में तो हम दोनों देशों के बीच ये रिश्ते नई ऊंचाइयों तक गए हैं.
भारत में सुजुकी कंपनी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए.
The success of Maruti-Suzuki also signifies the strong India-Japan partnership. In the last eight years, this relationship between our two countries has reached new heights: Prime Minister Narendra Modi https://t.co/GgsZ9FaBiW pic.twitter.com/jxL0WjxAOl
— ANI (@ANI) August 28, 2022
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज गुजरात-महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन से लेकर यूपी में बनारस के रुद्राक्ष सेंटर तक, विकास की कितनी ही परियोजनाएं भारत-जापान दोस्ती का उदाहरण हैं और इस दोस्ती की जब बात होती है, तो हर एक भारतवासी को हमारे मित्र पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिंजो आबे जी की याद जरूर आती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात-महाराष्ट्र बुलेट ट्रेन और वाराणसी का रुद्राक्ष केंद्र भारत-जापान मित्रता के उदाहरण हैं. पीएम मोदी ने कहा, जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान और भारत को करीब लाने का काम किया, वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा इसे और नजदीक लाने के लिए कार्य कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लिए मारुति सुजुकी वाहन निर्माण सुविधा और गुजरात के हंसलपुर के लिए सुजुकी EV बैटरी प्लांट की आधार शिला भी रखी. पीएम मोदी ने कहा, इलेक्ट्रिक वाहन देश में मूक क्रांति ला रहे हैं. भारत ने अगले 25 वर्षों में ऊर्जा की आवश्यकता के मामले में आत्मनिर्भर बनने का फैसला किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Gujarat की और अन्य ताजा-तरीन खबरें