
Surat Municipal Election Result: सूरत में 'AAP' का शानदार प्रदर्शन, BJP को 93, कांग्रेस को नहीं मिली एक भी सीट
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सूरत में शानदार प्रदर्शन कर चौंका दिया है.

Surat Municipal Election Result: गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat Nikay Chunav Result) के नतीजे आ गए हैं. बीजेपी ने पूरे राज्य में शानदार प्रदर्शन किया है. बीजेपी सभी जगहों से बहुमत में है. भले ही सूरत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सबसे अधिक सीटें 93 सीटें जीती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने भी सबको चौंका दिया है. आमआदमी पार्टी सूरत नगर निगम (Surat Nagar Nigam Result) में सीटें जीतने के मामले में दूसरे नंबर आई है.
Also Read:
सूरत निकाय (Surat Nikay Chunav Result) क्षेत्र में 130 सीटें आती हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने 93 सीटें जीती हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने सूरत में 27 सीटें जीती हैं. वहीँ, बाकी जगहों की तरह कांग्रेस (Congress) के लिए यहाँ से भी बेहद बुरी खबर रही. कांग्रेस को सूरत में एक भी सीट नहीं मिली.
Gujarat: Aam Aadmi Party (AAP) workers celebrate the party’s victory on 27 seats in the Surat Municipal Corporation election.
BJP has won 93 seats in the election. https://t.co/zAvSjNx1F6 pic.twitter.com/NyqN9RAQSO — ANI (@ANI) February 23, 2021
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नतीजे आने के बाद ख़ुशी जाहिर की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि 26 फरवरी को वह सूरत जाएंगे. केजरीवाल यहाँ रोड शो करेंगे. अरविंद केजरीवाल सूरत की जनता का आभार जताने जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें