
Vibrant Gujarat Summit 2022: कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण टला वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन, पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले थे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी के दिन हिस्सा लेने वाले थे. इस सम्मेलन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे स्थगित कर दिया गया है.

Vibrant Gujarat Summit 2022 postponed: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले व ओमिक्रॉन की बेकाबू रफ्तार के बीच गुजरात सरकार द्वारा आयोजित वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन 2022 (Vibrant Gujarat Summit 2022) को टाल दिया गया है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जनवरी के दिन हिस्सा लेने वाले थे. इस सम्मेलन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा किया जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इसे स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच यह सम्मेलन होने वाला था.
Also Read:
बता दें कि इससे पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन से पहले शैक्षणिक संस्थानों के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार के दिन किया था. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उद्घाटन समारोह के दौरान दुनियाभर के अतिथियों की उपस्थिति में छात्रों के लिए स्टूडेंट स्टार्टअब एंड इनोवेशन पॉलिसी के दूसरे संस्करण की शुरुआत की थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें