
बीरेंद्र सिंह के शक्ति प्रदर्शन में 'आप' का खुला ऑफर, तो क्या भाजपा को झटका देने की तैयारी में हैं चौधरी ?
हरियाणा की राजनीति में अगले कुछ वक्त में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर पार्टी बदलने के मूड में नजर आ रहे हैं. आज जींद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने इसके खुले संकेत दिए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने सार्वजनिक जीवन के 50 साल पूरे होने पर शुक्रवार को हरियाणा में अपने गृह क्षेत्र उचाना में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राजनीति में मूल्यों के पतन का जिक्र किया और किसानों की आवाज बनकर उभरने का संकल्प लिया. जींद जिले में आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने सिंह को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होने की खुली पेशकश की. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने उन्हें हरियाणा में तीसरे मोर्चे के गठन में अग्रणी भूमिका निभाने का सुझाव दिया.
Also Read:
‘चौधरी बीरेंद्र सिंह का जनसरोकार : संघर्ष लगातार’ कार्यक्रम में 76 वर्षीय सिंह ने दावा किया कि राजनीति के सिद्धांतों में उल्लेखनीय सुधार ही देश में इसकी आगे की राह को परिभाषित करेगा. उन्होंने कहा कि आज के दौर की राजनीति की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसे दलगत राजनीति तक सीमित कर दिया गया है.
बकौल सिंह, “अगर कोई पार्टी से इतर कुछ कहता है तो इसे अनुशासनहीनता माना जाता है. जब मैंने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान खुलेआम किसानों के हक के बारे में बोलना शुरू किया तो कई किसान नेताओं ने मुझसे कहा कि चौधरी साहब आप जो बोल रहे हैं, वो बिल्कुल सही है, लेकिन आपको भाजपा से इस्तीफा देना चाहिए.” सिंह ने कहा, “मेरा मानना है कि अगर कोई पार्टी किसानों के समर्थन में बोलने को अनुशासनहीनत करार देती है तो वह एक संगठन नहीं. वह चल नहीं सकती.” उन्होंने कहा, “मैंने लगातार यही कहा है कि मैं पार्टी में रहते हुए हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ूंगा और इसका फल भी मिला।”
यहां सुनिए बीरेंद्र सिंह का भाषण-
राजनीति में मूल्यों के पतन का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, “मैं एक नेता का नाम लिए बगैर उसके बारे में कुछ बताऊंगा, वरना हंगामा खड़ा हो जाएगा. उसने चुनाव के दौरान टिकट बेचने शुरू कर दिए. मैं उत्तर प्रदेश में संपन्न हालिया चुनाव की बात कर रहा हूं. किसी ने मुझसे पूछा कि इससे बड़ा पाप और क्या हो सकता है.” उन्होंने कार्यक्रम में मौजूदा भीड़ से सवाल किया कि क्या आप ऐसी राजनीति का समर्थन करेंगे। सिंह ने कहा कि जब तक ऐसी राजनीति जारी रहेगी, लोकतंत्र खतरे में रहेगा.
लोकप्रिय किसान नेता छोटू राम के पोते सिंह ने दावा किया कि उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया है कि किसानों को उनका हक मिले। इस मौके पर कार्यक्रम के समन्वयक और हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता राम बिलास शर्मा ने कहा कि सिंह का पांच दशक लंबा राजनीतिक करियर दाग रहित रहा है.
(एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें