Top Recommended Stories

आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे विजेंद्र सिंह ?, बॉक्सर ने अटकलों का कुछ यूं दिया जवाब, देखें ट्वीट

हरियाणा में आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने एक ट्वीट किया. माना जा रहा है कि ये ट्वीट उन अटकलों का जवाब है. जानिए इस ट्वीट के जरिए बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने क्या संकेत दिए हैं.

Updated: April 25, 2022 9:54 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे विजेंद्र सिंह ?, बॉक्सर ने अटकलों का कुछ यूं दिया जवाब, देखें ट्वीट

बॉक्सर विजेंदर सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच सोमवार को उन्होंने कांग्रेस महासचिव व उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी से मुलाकात की. विजेंदर सिंह ने इस मुलाकात के बाद एक तस्वीर भी साझा की. विजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी का प्रगतिशील दृष्टिकोण हमें नई ऊंचाइयां हासिल करने में मदद कर सकता है. विजेंदर सिंह ने कहा कि युवाओं की भलाई के लिए काम कर रहीं प्रियंका गांधी के साथ बातचीत करना अद्भुत था.

Also Read:

दरअसल ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह जल्द ही आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं. अटकलों पर विराम के सकेंत देते हुए विजेंदर सिंह ने सोमवार को प्रियंका के साथ अपनी तस्वीर को साझा किया. इन दिनों आप हरियाणा में संगठन मजबूत करने में जुटी है. इस बीच विजेंदर की केजरीवाल के साथ एक तसवीर भी सामने आई. जिसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई हैं कि विजेंद्र जल्दी आप में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर आम में शामिल हुए थे. पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आप अब अन्य राज्यों में दमखम दिखाने के लिए जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने की जुगत में जुटी है.

गौरतलब है कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विजेंदर सिंह ने राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने कांग्रेस की टिकट पट साउथ दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, मगर यहां उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. विजेंदर सिंह जाट समुदाय से आते हैं. हरियाणा में जाट समुदाय का अच्छा खासा प्रभुत्व माना जाता है. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंबिक में ओलंपिक ब्रॉन्ड मेडल जीता था. इतना ही नहीं, एशियन गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल पर भी कब्जा किया था.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 9:53 PM IST

Updated Date: April 25, 2022 9:54 PM IST