दिल्ली ने 'लूट' लिया हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर, आरोप लगा बोले अनिल विज- अब साथ भेजेंगे पुलिस एस्कॉर्ट

बकौल स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन के जो प्लांट्स हैं वहां अधिकारियों को भेजा गया है. पुलिस की भी तैनाती की गई है.

Updated: April 21, 2021 6:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Haryana Lockdown Update
हरियाणा के मंत्री अनिल विज.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस बीच कई राज्यों ने कोविड-19 इलाज के लिए जरुरी मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की पर्याप्त मात्रा ना मिलने की शिकायत की है. आलम ये है कि ऑक्सीजन टैंकर लूटने तक का मामला प्रकाश में आया है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने बुधवार (21 अप्रैल, 2021) को आरोप लगाया है कि फरीदाबाद के हॉस्पिटलों के दिल्ली से आ रहा ऑक्सीजन टैंकर राष्ट्रीय राजधानी में लूट लिया गया. अब भविष्य में ऐसी किसी घटना से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस एस्कॉर्ट देने के आदेश जारी किए हैं.

अपने ट्वीट में विज ने आरोप लगाया कि फरीदाबाद के हॉस्पिटलों के लिए लाया जा रहा है ऑक्सीजन टैंकर कथित तौर पर दिल्ली में रोका गया और गैस निकाल ली गई. उन्होंने न्यूज24 के एक रिपोर्टर से कहा, ‘हरियाणा में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है. प्रदेश में 270 मैट्रिक टन ऑक्सीजन बनती भी है. कुछ ऑक्सीजन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से आ रही थी जो अब आनी बंद हो गई है. राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी से मेडिकल ऑक्सीजन आ रही थी वो भी बंद हो चुकी है.

बकौल स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन के जो प्लांट्स हैं वहां अधिकारियों को भेजा गया है. पुलिस की भी तैनाती की गई है. हमारा स्पष्ट उद्देश्य है कि पहले हरियाणा की सप्लाई पूरी की जाएगी. हम पर दिल्ली को ऑक्सीजन देने का दबाव डाला जा रहा है. ये बचेगी तो हम देंगे, इसपर हमें कोई पेरशानी नहीं है. हालांकि पहले प्राथमिकता में हरियाणा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया, ‘मंगलवार को फरीदाबाद के हॉस्पिटलों के लिए दिल्ली से आ रहे एक ऑक्सीजन ट्रैंकर को दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लूट लिया. ये बहुत गलत बात है. सरकारें ऐसा करेगीं तो अव्यवस्था फैल जाएगी. हाालंकि मैंने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी टैंकर जाएगा उसे पुलिस एस्कॉर्ट दी जाएगी. मगर किसी टैंकर से गैस निकाल लेना अपराध है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने अनिल विज के हवाले से लिखा है- आज की तारीख में हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की खपत 60 मैट्रिक टन है. मगर इसकी उपलब्धता पहले अपने राज्य के लिए भी सुनिश्चित करनी है. हम पहले अपने राज्य के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे फिर दूसरे राज्यों को देंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.