Top Recommended Stories

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला- राज्य में अब 18 से 59 साल तक के लोगों को फ्री में लगेगी कोविड की 'Booster Dose'

दिल्ली के बाद हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार ने भी राज्य में 18-59 साल तक के सभी पात्र लोगों को फ्री में बूस्टर डोज (Booster Dose) देने का ऐलान किया.

Published: April 25, 2022 4:52 PM IST

By Parinay Kumar

Centre, Bharat Biotech Willing to Invite Other Companies to Scale-up Covaxin Production Amid Shortage

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी समेत कई राज्यों में संक्रमण दर में तेजी आई है. कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद कई शहरों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य किया गया है. इन सबके बीच हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकारी बयान के अनुसार, राज्य में अब 18 से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त में कोरोना का बूस्टर डोज (Free Booster Dose In Haryana) दिया जाएगा.

Also Read:

हरियाणा सरकारी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘पात्र लाभार्थी हरियाणा के किसी भी सरकारी अस्पताल या डिस्पेंसरी से 250 रुपये की बूस्टर खुराक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं. हरियाणा राज्य में उक्त आयु वर्ग के लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं. इस पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसे राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा.

इसमें आगे कहा गया कि, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है तथा बार-बार हाथ धोने जैसी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है.इससे पहले दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर बड़ा फैसला किया था. दिल्ली में भी 18 से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त में कोरोना की ऐहतियाती खुराक (Precautionary Dose) देने का ऐलान किया गया है.

मालूम हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भी निजी केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए COVID-19 टीकों की एहतियाती खुराक की शुरुआत की थी. केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 4:52 PM IST