दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Updated: April 25, 2022 11:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

delhi, delhi covid cases, covid cases, covid fourth wave, covid, coronavirus, fourth covid wave, covid fourth wave, india covid wave, india, delhi covid lockdown, delhi covid restrictions, covid restrictions
Coronavirus Cases Latest Update

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में इसे देखते हुए मास्क को एक बार फिर अनिवार्य बनाया गया है. दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुरुग्राम में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 397 नए मामले दर्ज किए गए. जिले में बीते चार दिनों में अब तक 700 से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में कोविड-19 के कुल मामले 2,64,601 हो गए हैं. बीते 24 घंटे में 353 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.

Also Read:

जिले में अब 1,305 एक्टिव मामले हैं, इनमें 1,293 लोग होम क्वारंटीन में हैं. इसके अलावा, जिला प्रशासन ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा कोविड में हो रही वृद्धि को देखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए. गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर (DC) निशांत कुमार यादव ने कहा, ‘गुरुग्राम में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है.’

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘कोविड मामलों में वृद्धि के बीच लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.’ गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने बताया, ‘हम पिछले कुछ दिनों से जिले में 250 से अधिक मामले दर्ज कर रहे हैं. लोगों को कोविड के मानदंडों का पालन करने और सामाजिक दूरी के नियमों को बनाए रखने की जरूरत है.’

उधर, हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुये प्रदेश, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि NCR के कुछ जिलों में महामारी से निपटने के लिए एक रणनीति भी अपनाई गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव ने इसकी जानकारी दी. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यह भी कहा कि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान पहले ही चलाया जा चुका है.

वहीं, देश में सोमवार को कोरोना के 2500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 2,541 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही देश में जान गंवाने वालों का आकंड़ा बढ़कर 5,22,223 हो गया है. मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 16,522 है.

(इनपुट: IANS,भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 11:47 PM IST

Updated Date: April 25, 2022 11:57 PM IST