Kisan Andolan: हरियाणा के इन 3 जिलों में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं रहेंगी बाधित 

Suspension Of Internet And SMS Service: सोनीपत, झज्जर और पलवल जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट और SMS सेवाओं पर लगी पाबंदी को कल शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया है.

Published: January 27, 2021 10:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Kisan Andolan: हरियाणा के इन 3 जिलों में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाएं रहेंगी बाधित 

Suspension Of Internet And SMS Service: बीते दो महीनों से नए कृषि कानूनों (Farms Law 2020) के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के दिन ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. वहीं, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए सोनीपत, झज्जर और पलवल जिलों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट और SMS सेवाओं पर लगी पाबंदी को कल शाम पांच बजे तक बढ़ा दिया है.

बता दें कि 26 जनवरी की शाम से ही इन इलाकों में इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगी हुई है. इससे पहले ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था. हालांकि कुछ मोबाइल सब्सक्राइबरों ने बुधवार यानी 27 जनवरी को अपनी सेवाएं पुन: बहाल कर दी थी.

बता दें कि दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के बाद लगाई गई थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Haryana की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.