
करनाल में किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पूरे हरियाणा में विरोध शुरू, कई रास्ते बंद
लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने अन्य जगहों के रास्तों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

Haryana Police baton charge on farmers: कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने करनाल में लाठीचार्ज किया है. पुलिस के कई किसानों को दौड़ाकर पीटा है. घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस किसानों पर लाठी बरसाते दिख रही हैं. लाठीचार्ज के चलते कई किसानों घायल हो गए. कईयों के सिर फूट गए हैं. किसान संगठनों ने लाठीचार्ज का विरोध किया है.
Also Read:
#WATCH | Haryana: Police baton charged farmers who were protesting at Bastara toll plaza area in Karnal pic.twitter.com/NlYiUnDJMr
— ANI (@ANI) August 28, 2021
किसान आज हरियाणा के करनाल के बस्तारा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. कई किसानों को घेरकर पीटा गया. इससे कई किसान घायल हो गए.
हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल पर आन्दोलित किसानों पर लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत से ध्यान भटकाने के लिए सरकार षड्यंत्र रच रही है देशभर के किसान पूर्ण रूप से तैयार रहें । एसकेएस के फैसले का पालन करें।#FarmersProtest @sakshijoshii pic.twitter.com/FeqUmlPkcS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 28, 2021
किसान नेताओं ने इसे खूनी लाठीचार्ज बताया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया है. हम इसका विरोध करते हैं. आज ही हरियाणा के सभी रास्तों को बंद कर देंगे. लाठीचार्ज का विरोध में राकेश टिकैत के इस ऐलान का असर भी दिख रहा है. किसानों ने हरियाणा के रास्ते को बंद करना शुरू कर दिया है. किसानों ने कालका जीरकपुर हाईवे पर स्थित सूरजपुर रोल प्लाजा को बंद कर दिया है. पंचकुला प्रशासन ने ये जानकारी दी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें