Top Recommended Stories

करनाल में किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पूरे हरियाणा में विरोध शुरू, कई रास्ते बंद

लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने अन्य जगहों के रास्तों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.

Updated: August 28, 2021 5:46 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

करनाल में किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, पूरे हरियाणा में विरोध शुरू, कई रास्ते बंद
किसानों पर लाठी चार्ज करती पुलिस.

Haryana Police baton charge on farmers: कृषि कानूनों को लेकर आन्दोलन कर रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस ने करनाल में लाठीचार्ज किया है. पुलिस के कई किसानों को दौड़ाकर पीटा है. घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस किसानों पर लाठी बरसाते दिख रही हैं. लाठीचार्ज के चलते कई किसानों घायल हो गए. कईयों के सिर फूट गए हैं. किसान संगठनों ने लाठीचार्ज का विरोध किया है.

Also Read:

किसान आज हरियाणा के करनाल के बस्तारा टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. कई किसानों को घेरकर पीटा गया. इससे कई किसान घायल हो गए.

किसान नेताओं ने इसे खूनी लाठीचार्ज बताया है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पुलिस ने बेरहमी से लाठीचार्ज किया है. हम इसका विरोध करते हैं. आज ही हरियाणा के सभी रास्तों को बंद कर देंगे. लाठीचार्ज का विरोध में राकेश टिकैत के इस ऐलान का असर भी दिख रहा है. किसानों ने हरियाणा के रास्ते को बंद करना शुरू कर दिया है. किसानों ने कालका जीरकपुर हाईवे पर स्थित सूरजपुर रोल प्लाजा को बंद कर दिया है. पंचकुला प्रशासन ने ये जानकारी दी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 28, 2021 5:29 PM IST

Updated Date: August 28, 2021 5:46 PM IST