Top Recommended Stories

Haryana School Timing Change: हरियाणा में स्कूलों का बदला समय, जानें 1 मार्च से क्या होगी नई टाइमिंग

Haryana School Timing Change: हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल गया है. 1 मार्च से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में सुबह 8 से दोपहर 2.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे.

Published: February 28, 2022 11:25 PM IST

By Parinay Kumar

Haryana School Timing Change: हरियाणा में स्कूलों का बदला समय, जानें 1 मार्च से क्या होगी नई टाइमिंग
delhi Schools

Haryana School Timing Change: हरियाणा के स्कूलों में पढ़ाई का समय बदल गया है. 1 मार्च से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में सुबह 8 से दोपहर 2.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, हरियाणा सरकार ने 1 मार्च 2022 से स्कूलों के समय में बदलाव किया है. अब स्कूल प्रात 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खुलेंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

Also Read:

मालूम हो कि हरियाणा के स्कूल हाल ही में फिर से खुले हैं और अधिकांश छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. हरियाणा में कक्षा 10, 11 और 12 के लिए ऑफलाइन सत्र पहले ही 1 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. इससे पहले हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्‍क‍िल डेवलपमेंट विषयों को लागू किया जाएगा, ताकि छात्रों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिल सके. हरियाणा के सीएम रविवार को भिवानी में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि कौशल विकास विषय को कक्षा 9वीं से 12वीं तक अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा.

बता दें कि हरियाणा देश का पहला राज्‍य है, जिसने स्‍कि‍ल डेवलपमेंट यूनिवर्स‍िटी बनाई है. यह यूनिवर्सि‍टी पलवल में है. छात्रों को शुरू से ही आत्‍मनिर्भर और स्‍क‍िल्‍ड बनाने के लिये राज्‍य सरकार जिस तरह प्रयास कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार भी स्‍क‍िल डेवलपमेंट पर जोर दे रही है. स्‍क‍िल एजुकेशन के जरिये छात्रों को नौकरी प्राप्‍त करने में आसानी होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 11:25 PM IST