Top Recommended Stories

Internet Suspended In Haryana: हरियाणा के इन जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाओं पर पाबंदी

Internet suspended In Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर कल शाम 5 बजे तक पाबंदी लगा दी है.

Published: January 29, 2021 6:14 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Kya Hua Mahanga Aur Kya Hua Sasta
Kya Hua Mahanga Aur Kya Hua Sasta

Internet suspended In Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए राज्य के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर कल शाम 5 बजे तक पाबंदी लगा दी है. 26 नवंबर को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद हरियाणा के तीन जिलों में पहले से ही इंटरनेट और SMS सेवाओं पर पाबंदी थी, जिसे दो बार बढ़ाया भी गया. आज के आदेश के बाद अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा में शनिवार 30 जनवरी तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक रहेगी.

Also Read:

वहीं प्रदेश के जिन 5 जिलों में इंटरनेट सेवा चल रही है, उनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पंचकूला और महेंद्रगढ़ शामिल हैं.

इससे पहले सोनीपत, झज्जर और पलवल जिले में 29 जनवरी की शाम 5 बजे तक इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक लगाई गई थी.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मोबाइल फोन के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भड़काऊ सामग्री और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन का विस्तार करने का फैसला किया गया है.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 6:14 PM IST