Top Recommended Stories

झज्जर में अमोनिया गैस लीक से मचा हड़कंप, जान बचाकर भागे लोग, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

झज्जर शहर के बीच स्थित कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस कारण वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना पाकर मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है और हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Published: April 29, 2022 10:35 AM IST

By Avinash Rai

Oxygen Supply Was Cut Off For 2 Hrs As Patients Gasped For Breath, Families of Nashik Hospital Victims Claim
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jhajjar Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर शहर में स्थित एक कत्था फैक्ट्री में अमोनिया गैस के रिसाव होने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गैस के रिसाव के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस बीच लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे. वहीं फैक्ट्री में मौजूद लेबरों को भी बाहर निकाला गया. गैस लीक के बाद फैक्ट्री से छोटे बच्चे, कर्मचारी निकलकर भागते दिखे. इस मामले की सूचना पाकर मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची और वहां छिड़काव करवाया गया ताकि अमोनिया लीक पर नियंत्रण पाया जा सके. फिलहाल गैस रिसाव पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है.

Also Read:

शहर के बीच स्थित है फैक्ट्री

फैक्ट्री में अमोनिया लीक के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब प्रशासन पर यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर किसकी सह पर शहर के बीचों-बीच फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. वहीं लोग इसका लगातार विरोध कर रहे हैं. गैस लीक होने के कारण लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है. सूचना पाकर मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई और हालात पर नियंत्रण पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी का छिड़काव किया.

स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश जारी

गैस लीक मामले में अभी तक जान-माल की हानि नहीं हुई है. प्रशासन द्वारा लोगों को फैक्ट्री के अंदर जाने से रोका गया है इस कारण साफ-साफ कुछ पता नहीं चल सका है लेकिन स्थिति पर नियंत्रण पाने का प्रयास अब भी जारी है. हाल ही में अंबाला स्थित एक गैस गोदाम में रखे सिलिंडरों के ढेर में से कुछ में आग लग गई थी. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने जैसे-तैसे इस आग पर काबू पाया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 10:35 AM IST