Top Recommended Stories

Haryana में कोरोना पाबंदियों में ढील, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स; स्कूलों को लेकर यह हुआ फैसला

Haryana Lockdown Update: कोरोना के कम होते मामलों के बीच हरियाणा के कई पाबंदियों में ढील दी गई है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' के तहत राज्य के सिनेमाघरों व विश्वविद्यालयों के लिए नए नियम लागू किये गए.

Published: January 28, 2022 11:09 PM IST

By Parinay Kumar

Representational Image
Representational Image

Haryana Lockdown Update: कोरोना के कम होते मामलों के बीच हरियाणा के कई पाबंदियों में ढील दी गई है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ के तहत राज्य के सिनेमाघरों व विश्वविद्यालयों के लिए नए नियम लागू किये गए. सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थिएटर 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ-साथ विश्वविद्यालयों, कॉलेज, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी 1 फरवरी से खोलने के आदेश जारी किये गए हैं.

Also Read:

आदेश के अनुसार, 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल; सरकारी और निजी दोनों तरह के कोचिंग/प्रशिक्षण संस्थानों को 1 फरवरी से खोलने की इजाजत दे दी गई है.

दो दिन पहले सरकार ने हरियाणा में जारी कोरोना पाबंदियों को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि सरकारी ने राज्य में मॉल और बाजारों को शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2022 11:09 PM IST