Haryana में कोरोना पाबंदियों में ढील, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स; स्कूलों को लेकर यह हुआ फैसला
Haryana Lockdown Update: कोरोना के कम होते मामलों के बीच हरियाणा के कई पाबंदियों में ढील दी गई है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' के तहत राज्य के सिनेमाघरों व विश्वविद्यालयों के लिए नए नियम लागू किये गए.

Haryana Lockdown Update: कोरोना के कम होते मामलों के बीच हरियाणा के कई पाबंदियों में ढील दी गई है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार की तरफ से जारी ताजा आदेश के मुताबिक ‘महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा’ के तहत राज्य के सिनेमाघरों व विश्वविद्यालयों के लिए नए नियम लागू किये गए. सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों के मुताबिक राज्य में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थिएटर 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ-साथ विश्वविद्यालयों, कॉलेज, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी 1 फरवरी से खोलने के आदेश जारी किये गए हैं.
Also Read:
- पूजा भट्ट के बाद कोरोना की चपेट में आए राज कुंद्रा, यूजर्स ने कहा- 'इतनी सेफ्टी के बाद भी हुए पॉजिटिव'
- UP Covid Update: कोरोना के बढ़ते मामलों पर योगी सरकार अलर्ट, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस; जारी हुआ यह निर्देश
- प्रेगनेंसी में कोविड से संक्रमित हुई मां के बच्चे में मोटापे का खतरा ज्यादा, जानें क्या कहता है अध्ययन
'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' के तहत राज्य के सिनेमाघरों व विश्वविद्यालयों के लिए नए नियम लागू हुए। सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स और थिएटर 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई। विश्वविद्यालयों, कॉलेज, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी 1 फरवरी से खोलने के आदेश जारी। #Haryana pic.twitter.com/katYQtUZfb
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 28, 2022
आदेश के अनुसार, 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल; सरकारी और निजी दोनों तरह के कोचिंग/प्रशिक्षण संस्थानों को 1 फरवरी से खोलने की इजाजत दे दी गई है.
Govt of Haryana: All cinemas/multiplexes are allowed to open with 50% seating capacity. Universities, colleges, schools for classes 10th to 12th; coaching/training institutes both govt and private are allowed to open with effect from February 1 pic.twitter.com/gS6rRb572f
— ANI (@ANI) January 28, 2022
दो दिन पहले सरकार ने हरियाणा में जारी कोरोना पाबंदियों को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया था. हालांकि सरकारी ने राज्य में मॉल और बाजारों को शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें