
चार दिन से लापता युवक को ढूंढ रहे थे घरवाले, सुबह सैर करने गए युवकों को कुएं में पड़ा मिला
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चार दिन से लापता युवक एक कुएं में पड़ा मिला. कुछ युवक सुबह सैर करने गए थे. जहां उन्हें कुएं से किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में चार दिन से लापता युवक कुएं से जिंदा मिला. जब सैर पर गए कुछ युवकों ने कुएं से कराहने की आवाज सुनी तो उन्हें युवक के कुएं में होने का पता लगा. जिसके बाद युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल, युवक का इलाज चल रहा है. उसके हाथ-पैर में काफी चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक चार दिन पहले गांव गढ़ी से युवक लापता हो गया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने सदर थाना महेंद्रगढ़ में पुलिस को शिकायत दी. परिजनों ने पुलिस से गुमशुदा युवक राहुल की तलाश की गुहार लगाई थी.
Also Read:
वहीं, जब आज सुबह गांव खुडाना के कुछ युवक सैर के लिए खेतों की तरफ जा रहे थे तो उन्हें अचानक कुएं से आवाज सुनाई दी. जिसके बाद जब उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो युवक कराह रहा था. शीघ्र ही ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने लोडिंग मशीन की सहायता से युवक को कुएं से निकाला. युवक के हाथ-पैरों में काफी चोट लगी है.
कुएं से निकालने के बाद युवक को महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी युवक घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. गांव गढ़ी निवासी युवक के पिता कृष्ण ने बताया कि उसके बेटे को किसी ने कुएं में गिराया है. जबकि युवक किसी भी प्रकार की जानकारी देने की स्थिति में नहीं है.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें