By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
शादी के कार्ड पर किसान आंदोलन की झलक, दूल्हे ने लिखवाया- जंग अभी जारी है, MSP की बारी है
दूल्हे ने 1500 कार्ड छपवाए, जिन पर लिखवाया- MSP के लिए जंग अभी जारी है.

MSP Law Demand on Wedding Card: पांच राज्यों में चुनाव हैं. चुनाव से पहले ही कृषि कानून वापस लिए जा चुके हैं. इसके बाद किसान आंदोलन खत्म हो गया था, लेकिन किसानों की सरकार से मांग अभी भी जारी है. हरियाणा के एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड पर MSP कानून की गारंटी की मांग की है. हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी प्रदीप कालीरामणा की 14 फरवरी को शादी है. उन्होंने 1500 शादी के कार्ड भी छपवाए हैं और इन्हीं कार्ड पर उन्होंने लिखवाया है कि, जंग अभी जारी है, एमएसपी की बारी है. इसके अलावा कार्ड पर ट्रैक्टर और ‘नो फार्मर्स, नो फूड’ (No Farmers No Food) का चिन्ह भी बनवाया है.
Also Read:
Trending Now
प्रदीप कालीरामणा ने बताया कि मैं अपनी शादी के कार्ड के माध्यम से एक संदेश देना चाहता हूं कि किसान आंदोलन की जीत अभी पूरी तरह से नहीं हुई है. किसानों की जीत तभी मानी जाएगी जब सरकार किसानों को एमएसपी कानून की गारंटी पर लिखित में दे देगी. बिना एमएसपी कानून के किसानों के पास कुछ नहीं है, किसानों की शहादत और उनका बलिदान भी तभी पूरा होगा. उन्होंने बताया कि, किसान आंदोलन के दौरान वह दिल्ली की सीमाओं पर आते रहे और किसानों को अपना समर्थन भी दिया था. इसलिए मैंने 1500 शादी के कार्ड छपवाए हैं जिस पर यह लिखा हुआ है.
#हरियाणा में एक व्यक्ति ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘#MSP‘ की गारंटी की मांग की है,कुल 1500 ऐसे कार्ड बनवाए गए हैं। pic.twitter.com/SnZIBoHANW
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 21, 2022
दरअसल, कृषि कानून 5 जून, 2020 को केंद्र सरकार ने तीन कृषि विधेयकों को संसद के पटल पर रखा और 20 सितंबर को लोकसभा के बाद इसे राज्यसभा में पारित किया गया था. वहीं कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुआ यह आंदोलन 13 महीने तक दिल्ली की सीमाओं पर चला, आखिर में सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया था, इसके बाद किसानों की अन्य मांगों पर किसानों और सरकार के साथ समझौता भी हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें