
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Haryana Sports Quota: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द (Naveen Jaihind) ने कहा कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) लाखों खिलाड़ियों और उनका भविष्य बर्बाद करना चाहती है लेकिन ऐसा हरगिज नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि या तो वह खिलाड़ियों का 3 फीसदी कोटा वापिस (Rollback Sports Job Quota) करे नहीं तो 2 अप्रैल को रोहतक के भाजपा मुख्यालय (BJP Headquarter) पर ‘दंगल’ (प्रदर्शन) होगा. नवीन जयहिंद मूसल लेकर यहां झज्जर जिले में प्रेसवार्ता के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालयों पर प्रदर्शन की चेतावनी दी. जयहिन्द ने बजरंग पुनिया, मनु भाकर और झज्जर के सभी खिलाड़ियों से भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत खेल कोटा (Sports Quota) खत्म कर दिया है. इस निर्णय से सरकार ने सीधे-सीधे खिलाड़ियों की 15 हजार सरकारी नौकरियों पर डाका डाला है. यह सरकार हरियाणा के लाखो खिलाड़ियों को बर्बाद करना चाहती है. जयहिन्द ने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि खिलाड़ियों का कोटा वापिस किया जाए नहीं तो 2 अप्रैल को नवरात्र आरम्भ हो रहे हैं, उसी दिन मातारानी का आशीर्वाद लेकर रोहतक स्थित मानसरोवर पार्क में दोपहर 12 बजे पूरे हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ एकत्रित होंगे और भाजपा मुख्यालय का घेराव करेंगे.
नवीन जयहिन्द ने कहा कि खट्टर सरकार खिलाड़ियों के साथ ‘खेल’ खेलना बन्द करे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को तो इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने खेल कोटा खत्म करवाकर सबसे घटिया काम किया है. नवीन जयहिन्द ने इस बात पर और हैरानी जताई कि सरकार के इस फैसले के बारे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंय चौटाला तक को पता नहीं चला. उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरानी जनक बात है और वे उपमुख्यमंत्री से अपील करते है कि मुख्यमंत्री से बातचीत करके खिलाड़ियों का कोटा बहाल करवाने का प्रयास करें.
नवीन जयहिंद ने इस दौरान खिलाड़ियों के कोटे को खत्म करने के मुद्दे पर मौन साधे बैठे विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के इस निर्णय पर विपक्ष बिल्कुल चुप्पी साधे बैठा हुआ है क्योंकि विपक्ष खिलाड़ियों के हक की आवाज़ उठाने से घबरा रहा है. जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार के इस फैसले से प्रदेशभ के खिलाड़ियों और खेल जगत से जुड़े लोगों में रोष है. हरियाणा का नाम पूरी दुनिया में खेलों के कारण ही प्रसिद्ध है. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के बारे में पूछे जाने पर नवीन जयहिंद ने कहा कि वे हर तरह से कर्मचारियों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें