Top Recommended Stories

गुरुग्राम के होटल में गीजर की गैस से दम घुटने पर एक शख्स की मौत, होटल पर लगाया लापरवाही का आरोप

Gurugram: हरियाणा गुरुग्राम स्थित एक होटल के बाथरुम में गीजर की गैस (Geyser Gas) से कथित तौर पर दम घुटने के कारण एक शख्स की मौत हो गई.

Updated: February 22, 2022 10:36 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Gurugram: हरियाणा गुरुग्राम स्थित एक होटल के बाथरुम में गीजर की गैस (Geyser Gas) से कथित तौर पर दम घुटने के कारण एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में होटल के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनूं निवासी और आर्मी मेडिकल कोर में कार्यरत पंकज कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि वह अपने एक दोस्त के साथ उत्तराखंड की यात्रा पर गए थे.उन्होंने पुलिस को बताया कि वे 14 फरवरी को देहरादून पहुंचे और मसूरी, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार और दिल्ली घूमने के बाद वे 19 फरवरी को गुरुग्राम (Gurugram) पहुंचे थे.

Also Read:

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पंकज और उनके दोस्त ने एक साथ होटल में दो कमरे बुक कराये. होटल में पंकज का दोस्त सतदेव बाथरुम में गया और करीब 25 मिनट बाद भी बाहर नहीं निकला और ना ही बुलाने पर कोई जवाब दिया. इसके बाद पंकज ने होटल के प्रबंधक से बात की. पुलिस ने बताया कि बाथरुम का दरवाजा तोड़े जाने पर सतदेव अचेत स्थिति में पाया गया और वहां धुआं भरा हुआ था. सतदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पंकज ने पुलिस से कहा कि होटल मालिक और प्रबंधक की लापरवाही से यह घटना हुई. उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने सतदेव का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है. घटना के सिलसिले में होटल मालिक और प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील सामग्री संबंधित लापरवाही), धारा 304-ए (लापरवाही से मौत), धारा 34 (साझा इरादा रखने) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एजेंसी- भाषा 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 10:34 AM IST

Updated Date: February 22, 2022 10:36 AM IST