
नितिन गडकरी के बयान के बाद भी क्यों मायूस हैं पानीपत टोल प्लाजा से गुजरने वाले, हटाने में बड़ा रोड़ा बनेगी ये बात
भले ही संसद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 60 किलोमीटर तक के दायरे वाले टोल प्लाजा को हटाने की बात कही हो लेकिन पानीपत टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों को राहत मिलने की संभावना बहुत कम है. जानिए आखिर इस टोल को हटाने में क्या दिक्कत है ?

पानीपत से दिल्ली-चंडीगढ़ जाने वाले लोगों को तीन टोल के जरिए भारी जेब खाली करनी पड़ती है. पानीपत के स्थानीय निवासी पिछले कई वर्षों से शहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे टोल को खत्म करने के लिए संघर्ष समिति बनाकर प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज तक केंद्र सरकार द्वारा उनकी बात नहीं सुनी गई. इस टोल को हटवाने के लिए सांसद रहे स्वर्गीय अश्विनी चोपड़ा ने भी प्रयास किए थे जो कि आज भी जारी हैं.
Also Read:
पानीपत टोल को खत्म करने के लिए करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने भी संसद में बात उठाई. जिसके बाद पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बयान के जरिए लोगों के चेहरे पर थोड़ी खुशी आ गई. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जितने भी नेशनल हाईवे टोल हैं अगर उनकी दूरी 60 किलोमीटर से कम है तो वे टोल हटा दिए जाएंगे. इस बयान के बाद पानीपत के लोगों में खुशी का माहौल था लेकिन अभी भी पानीपत शहर से गुजरने वाले टोल को हटवाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
सांसद संजय भाटिया ने कहा पानीपत टोल के मामले को संसद सत्र में उठाया था, जिसमें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद करता हूं कि इस मामले को गंभीरता से लिया. सांसद ने कहा कि अभी पानीपत का टोल एलिवेटेड हाईवे का टोल है जो कि नेशनल हाईवे टोल मुरथल बसताड़ा टोल को कवर कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस टोल पर भी चर्चा हो रही है और पूरा प्रयास रहेगा कि इसका जल्द से जल्द समाधान हो. उन्होंने कहा कि टोल को हटवाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हूं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान के बाद टोल से गुजरने वाले स्थानीय लोगों से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पानीपत के लोग पिछले काफी समय से टोल को हटवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इस टोल के हटने से स्थानीय लोगों को और नेशनल हाइवे से गुजरने वाले सभी लोगों को फायदा होगा. जो संघर्ष पिछले कई वर्षो से संघर्ष समिति चला रही है उस पर विराम लगेगा. बहरहाल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी है. लेकिन अभी भी पानीपत नेशनल हाईवे का टोल हटता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि यह एलएनटी द्वारा एलिवेटेड पुल का टोल बनाया गया था, जिससे इसे हटाने में समस्या आ सकती है.
(इनपुट-ब्यूरो)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें हरियाणा की और अन्य ताजा-तरीन खबरें